बलीपुर में हुई एक वृद्ध महिला संवारा देवी हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 October, 2021 19:31
- 461

प्रतापगढ़
06.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बलीपुर में हुई एक बृद्ध महिला संवारा देवी हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना हथिगवां पुलिस को दिनांक 01/02.10.2021 को थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम बलीपुर में हुई एक बृद्ध महिला संवारा देवी हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 लाठी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. अटल बिहारी उर्फ अवनीश पुत्र रामचरन नि0 बलीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़। 02. महेश पुत्र हरिवशं नि0 बलीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 02 लाठी 02. 01 सैण्डल (अभियुक्त अटल बिहारी की)दिनांक 01/02.10.2021 की रात्रि को थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम बलीपुर में एक बृद्ध महिला सवारां देवी पत्नी स्व0 अमरपाल सरोज उम्र लगभग 70 वर्ष की उनके घर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में वादी दीनानाथ सरोज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/21 धारा 302 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना हथिगवां पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें गठित कर लगातार साक्ष्य संकलन किया जा रहा था। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों से अभियुक्त अटल बिहारी व महेश का नाम प्रकाश में आया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष हथिगवां श्री दूधनाथ सिंह यादव मय हमराह द्वारा आज दिनांक 06.10.2021 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त 01. अटल बिहारी उर्फ अवनीश 02. महेश पुत्र हरिवंश को थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम बलीपुर से गंगा कछार जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग शराब पीने के आदी हैं, लोक लाज की डर से प्रायः शराब लेकर एकान्त पाकर संवारा देवी के घर उनके नल के पास बैठकर हम दोनो शराब पीते थे। संवारा देवी (मृतका) व उनकी बहू द्वारा इस बात का विरोध किया जाता था, संवारा देवी हम लोगों को देखकर अनाप-सनाप बोलती थी। दिनांक 01.10.2021 की रात्रि लगभग 07ः30 बजे हम दोनो शराब लेकर संवारा देवी के छप्पर के पास पहुंचे कि संवारा देवी की बहू घर से फसल की रखवाली करने जाने वाली थी, ने आपत्ति करते हुए कहा कि आप लोग कहीं और जाकर शराब पियो, और बोलते हुए फसल की रखवाली करने चली गई। उसके बाद सवंारा देवी भी आपत्ती करने लगी, परन्तु हम लोग बैठकर शराब पीते रहे, सवांरा देवी बार-बार कह रही थी कि तुम लोग जाओं मुझे सोना है, वरना तुम्हारे घर वालों को बुलवा दूंगी। संवारा देवी द्वारा बार-बार यह बात दोहराने पर हम दोनो लोगों ने कहा बुढ़िया बहुच चिक-चिक कर रही है, इसे आज ठीक ही करना पडेगा। इसके बाद महेश द्वारा अपनी लाठी से एक लाठी मारी, इस पर सवांरा देवी चिल्लाना चाही तो हम लोगों ने लाठी से मारपीट दिये, जिससे उसके शरीर की हरकत बन्द हो गई तो हम लोगों ने पास में पड़े रजाई गद्दे से उसके शरीर को ढ़क दिया और वहां से जल्दी-जल्दी में भाग गये, जिससे हड़बडाहट में महेश की लाठी व मेरा एक सैण्डल वहीं पर छूट गया। दूसरी लाठी व सैण्डल को हमने पास के खेत में छुपा दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त लाठी व सैण्डल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम - थानाध्यक्ष दूधनाथ सिंह यादव, मु0आरक्षी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, आरक्षी विकास गौड व आरक्षी विपिन यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
Comments