तथाकथित महिला सिपाही द्वारा अधिवक्ता को धमकी देने के मामले को सीओ ने लिया संज्ञान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 October, 2021 17:09
- 451

प्रतापगढ़
28.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तथाकथित महिला सिपाही द्वारा अधिवक्ता को धमकी देने के मामले को सीओ ने लिया संज्ञान
अधिवक्ता को तथाकथित महिला सिपाही बनकर धमकी देने के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा ने मामले को लिया संज्ञान नंबर को लगाया सर्विलांस पर।जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के अधिवक्ता अनिल शुक्ला अपने क्लाइंट की पैरवी करने कचहरी कुंडा आए थे उसी दौरान अपने तमाम अधिवक्ता साथियों के साथ बैठे थे तभी एक अज्ञात महिला जो अपने आप को थाना मानिकपुर की सिपाही बता रही थी अधिवक्ता अनिल शुक्ला को मोबाइल नंबर 8429945293 से फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने में हाजिर होने को कहा अधिवक्ता के द्वारा उक्त फर्जी महिला सिपाही का परिचय पूछे जाने पर उत्तेजित होती हुई महिला ने मोबाइल ना ऑफ करने की धमकी देते हुए अधिवक्ता को कचहरी परिसर से ही उठाने की धमकी दे डाली जब इसकी खबर अधिवक्ता संघ प्रतापगढ़ अधिवक्ता संघ रायबरेली को हुई तत्काल प्रभाव से पूरे मामले की जानकारी पीड़ित अनिल शुक्ला व उनके अनेक साथियों शुभम श्रीवास्तव सपा महासचिव रायबरेली आर के शुक्ला सेशन कोर्ट रायबरेली आनंद दिक्षित एडवोकेट रायबरेली के द्वारा कप्तान साहब प्रतापगढ़ सीओ साहब कुंडा को दी गई आज वकीलों का एक डेलिगेशन पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा को ज्ञापन देते हुए उक्त नंबर को सर्विलांस से पता करके विधिक कार्रवाई करने के लिए तमाम अधिवक्ता साथियों ने माँग किया पत्रकार वार्ता में थाना अध्यक्ष कुंडा का कहना है किन नंबर को सर्विलांस में लगाया जा चुका है मामले की कह तहकीकात की जा रही है अधिवक्ता को धमकी देने के संबंध में उक्त फर्जी महिला सिपाही के ऊपर विधि संगत कार्रवाई कर आप सभी को अवगत कराऊंगा।सभी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व अनिल शुक्ला ने सीओ कुंडा व थाना प्रभारी कुंडा का आभार जताया।
Comments