प्रतापगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षक सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 19:29
- 422

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षक सम्मानित
आज दिनांक 05.09.2021 को तुलसी सदन हादी हाल प्रतापगढ़ में भारतीय संस्कृति के संवाहक ,महान दार्शनिक, प्रसिद्ध शिक्षाविद,अति विशिष्ट राजनीतिज्ञ,स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया.कार्यक्रम का संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ डा.सर्वदा नंद के निर्देशन में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ श्री राजकुमार सिंह,डा. मो अनीस,श्री अभिषेक मिश्रा,श्री राम शिरोमणि,श्री श्याम शंकर सरोज आदि के द्वारा किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक विश्वनाथगंज डा.आरके वर्मा व सदर श्री राजकुमार पाल उपस्थित रहे.सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि माननीय विधायक द्वय द्वारा मां सरस्वती और डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित करके किया गया.राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया.तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा माननीय मुख्य अथितियो को बुके देकर स्वागत किया गया.छात्राओं द्वारा मंचस्त सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया.जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा आए हुए अतिथिओ का स्वागत अपने उद्बोधन द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के बारे में बताया गया.माननीय विधायक सदर ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के कर्तव्यों और महत्व के बारे में बताया गया तथा सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दिए.राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ के छात्रों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया जिसका संयोजन शिक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया.माननीय विधायक विश्वनाथगंज ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों और शिक्षकों से श्लोक का वाचन करवाए तथा सभी के मंगल भविष्य की कामना किए.उन्होंने बताया कि शिक्षक को प्रत्येक परिस्थितियों में आदर्श व्यवहार प्रस्तुत करना चाहिए,क्योंकि शिक्षक समाज का स्तंभ होता है.इसके बाद प्रधानाचार्य इनारू प्रसाद,श्री प्रमोद कुमार तिवारी,डा.अनूप सिंह,श्री अनुपम ओझा,लाल अनिल प्रताप सिंह,श्रीमती सबीहा अब्बास,श्रीमती उर्मिला देवी,श्री पृथ्वीपाल सिंह यादव,श्रीमती सुमन,श्रीमती कल्पना सहित कुल 75 शिक्षकों को उनके द्वारा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ के वर्ष में सम्मानित किया गया.जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों, शिक्षकों,कर्मचारियों आदि द्वारा राष्ट्रगान गाया गया.
Comments