ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति हेतु समय सारिणी जारी-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 July, 2021 18:11
- 476

प्रतापगढ
31.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति हेतु समय सारिणी जारी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना कराने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक की नियुक्ति कराने के सम्बन्ध में समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि 01 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/अकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा करायी जायेगी। दिनांक 02 अगस्त 17 अगस्त तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवदेन पत्र जमा करने की अवधि निर्धारित है। दिनांक 18 अगस्त से 23 अगस्त तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालयों में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को उलपब्ध कराया जायेगा। दिनांक 24 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध करायी जायेगी। दिनांक 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जायेगी। दिनांक 08 सितम्बर से 10 सितम्बर तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समय सारिणी के अनुपालन हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन के सम्बन्ध में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
Comments