बिहार ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2021 21:09
- 388

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिहार ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा विधान सभा क्षेत्र के बिहार ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ पूर्व सैनिक सम्मान समारोह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कहा कि सैनिकों के सम्मान हमेशा आगे रहा हूँ और रहेगें। सैनिकों के सम्मान की बात करते हुए कहा कि हमारे पिताजी भी एक सैनिक थे और सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार विधान सभा से निर्दलीय विधायक बनें। राजाभइया एवं पिताजी के आशीर्वाद से आज मैं बाबागंज से विधायक हूं और समाज की सेवा एवं सैनिकों के सम्मान में हमेशा तत्पर रहता हूं। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी पूर्व सैनिकों को विधायक विनोद सरोज एवं शकरदहा के पूर्वप्रधान व पूर्व फौजी संजय सिंह ने सम्मानित किये। आयोजक जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव पूर्व फौजी संजय सिंह ने कहा क्षेत्र से आये हुए सभी भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान करता हूँ। इस मौके पर ब्लाक प्रमुखपति बिहार रामचंद्र सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रफुल्ल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव, ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष सुग्गा तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
Comments