विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, समाधान का मिला भरोसा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 August, 2021 17:49
- 436

प्रतापगढ
07.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विभिन्न मांगो को लेकर वकीलों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, समाधान का मिला भरोसा
प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस मे संयुक्त अधिवक्ता संघ की ओर से विभिन्न मांगो को लेकर डीएम डा. नितिन बंसल को ज्ञापन सौंपा गया। संघ की ओर से अध्यक्ष राममोहन सिंह के नेतृत्व मे सौपे गये ज्ञापन मे स्थानीय तहसील मे अपर तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार लक्ष्मणपुर एवं अठेहा तथा आरके के दो रिक्त स्थानों पर तैनाती की मांग की गई है। वहीं ज्ञापन के जरिए नायब नाजिर की भी तैनाती न होने पर लोगों को नकल आदि मे होने वाली असुविधा की डीएम को जानकारी दी गई। ज्ञापन मे अधिवक्ताओं ने गुरूवार की रात संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री संदीप सिंह पर हत्या के प्रयास के मुकदमें मे आरोपितो की गिरफ्तारी न होने पर वकीलो ने एसपी से कार्रवाई की मांग की। वहीं ज्ञापन मे स्थानीय दीवानी न्यायालय मे सोलर लाइट खराब होने तथा वॉटर एटीएम के संचालित न होने की भी मांग उठाई गई है। डीएम डा.नितिन बंसल ने अधिवक्ताओं को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, महामंत्री प्रवीण यादव, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल महेश, विकास मिश्र, अनूप पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, प्रमोद सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments