वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 



26.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कारागार में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन



  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कारागार प्रतापगढ़ में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव ने शिविर में बन्दियों से उनकी परेशानियों व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, उनको उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया जिसका उनके द्वारा लाभ लिया जा सकता है। शिविर में उपस्थित बन्दियों के उनके स्वास्थ्य व खान-पान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में निरूद्ध बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं बताया गया कि यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नही है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमें की पैरवी के लिये निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एण्ड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एण्ड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर अधीक्षक को बताया गया कि जिन बन्दियों की जेल अपील की जानी है उनके प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अति शीघ्र उपलब्ध करायें जिससे बन्दियों की जेल अपील की कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने बन्दियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और प्लीबारगेनिंग सम्बन्धी जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी को देखते हुये इससे बचाव के लिये जिला कारागार में बन्दियों को मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, शारीरिक दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक किया गया। जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जेल परिसर सेनेटाइज कराया जाता है, शारीरिक दूरी बनाये रखने, मास्क का उपयोग व अन्य बचाव के उपाय का अनुपालन नियमित रूप से किया जाता है। ऐसी स्थिति में विद्वान अधिवक्तागण वादकारीगण से अपेक्षा है कि वे न्यायालय परिसर में मास्क लगा के प्रवेश करें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। इस अवसर पर उप जेलर अवधेश प्रसाद राय, उप जेलर सुनील कुमार द्विवेदी सहित बन्दीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *