एक जनपद एक उत्पाद निःशुल्क प्रशिक्षण एवं टूलकिट के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 व 25 जून को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 June, 2021 18:33
- 473

प्रतापगढ
22.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक जनपद एक उत्पाद निःशुल्क प्रशिक्षण एवं टूलकिट के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 व 25 जून को
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ‘‘एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट’’ योजनान्तर्गत जनपद हेतु चिन्हित ‘‘आंवला उत्पाद (खाद्य प्रसंस्करण) के निर्माण की प्रक्रिया एवं उत्पाद के विकास हेतु निःशुल्क 10 दिवसीय प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किये जाने की लिये इच्छुक अभ्यर्थियों से आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार दिनांक 24 व 25 जून 2021 को गठित चयन समिति के माध्यम से पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रतापगढ़ में सम्पन्न होगा। आवेदित समस्त अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार में उपस्थित हो।
Comments