खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लहराया सफलता का परचम

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लहराया सफलता का परचम

प्रतापगढ 



08.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने लहराया सफलता का परचम


 खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपने हुनर का साहसिक प्रदर्शन किया। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड मे युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के तहत कबडडी मे शमशेरगंज टीम विजेता तथा तिलौरी की टीम उपविजेता रही। वहीं बालीवाल मे कटैया की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। उप विजेता का सेहरा सराय आनादेव की टीम के नाम रहा। इसी क्रम मे गोला फेंक मे सराय आनादेव के आदर्श सिंह प्रथम तथा हरिहरपुर के सुशील द्विवेदी द्वितीय एवं लम्बी कूद मे भोगापुर के अंकित सरोज प्रथम व चमरूपुर के मो. सबील द्वितीय, पुरूष वर्ग मे दो सौ मीटर की दौड़ मे गुलाबराय के सुशांत यादव प्रथम तथा धनसारी के रामबाबू द्वितीय एवं आठ सौ मीटर मे भीखमपुर के मो. हसन प्रथम व धनसारी के रामबाबू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला संवर्ग मे दो सौ मीटर मे शिवबोझ की नेहा यादव प्रथम तथा लक्ष्मणपुर की प्रीती सरोज को द्वितीय तथा चार सौ मीटर मे लक्ष्मणपुर की प्रीती को प्रथम व हरिहरपुर की ज्योती वर्मा को द्वितीय स्थान का पुरस्कार मिला। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सरोज ने प्रतियोगिता का संयोजन किया। खण्ड विकास अधिकारी रामप्रसाद ने सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि डा. राकेश सिंह व प्रधानसंघ के संरक्षक देवीप्रसाद मिश्र रहे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख संजय तिवारी, देवराज पाण्डेय, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सिंह, मो. सलमान खान, लल्ला कुमार आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *