खड़े ट्रक में घुसी बाइक, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर

प्रतापगढ
21.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खड़े ट्रक में घुसी बाइक,युवक की मौत,साथी की हालत गंभीर
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत लखनऊ वाराणसी राजमार्ग छैवापुल के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित हुई बाइक। खड़े ट्रक पीछे से जा घुसी।हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई।जबकि पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अखिलेश जयसवाल(24)व मो. अनीस(26) निवासी सहसों प्रयागराज के बताए गए हैं। बाइक अखिलेश चला रहा था और अनीस पीछे बैठा हुआ था।रानीगंज की ओर से भुपियामऊ के लिए जा रहा थे तभी छैवापुल के पास खड़े ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से जा टकराई!जिससे एक की मौत हो गई दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।परवेज अहमद की सूचना पर पहुंचे पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ!घायल को पीआरबी 112 की सहायता से जिला अस्पताल व शव को एंबुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाइक को कब्जे में लेकर चौकी ले गए।।
Comments