जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, 07 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 July, 2021 20:11
- 643

प्रतापगढ
08.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद मे वृद्ध की हत्या, 07 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
जमीनी विवाद में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वृद्ध की हत्या से परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव मे बीती बुधवार की रात छेदीलाल के पुत्र मदार यादव 78 की धारदार हथियार से रात्रि करीब ग्यारह बजे हत्या कर दी गई। मदार अपने भाई रामशंकर के घर पर शुरू से ही रहता था। घटना की रात वह दरवाजे पर सोया हुआ था। वृद्ध की चीख सुन परिजन घर के अंदर से बाहर निकले। खून से लथपथ मदार को देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना मिलने पर आननफानन मे कोतवाल तुषार दत्त त्यागी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने रात मे ही मृतक का शव पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया। घटना की जानकारी होने पर जिले के एसपी एवं डीआईजी एलआर कुमार भी गुरूवार की सुबह घटनास्थल पहुंचे। एसपी ने सांगीपुर कोतवाल तुषार दत्त त्यागी को लापरवाही पर फटकार लगाते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर तल्ख अल्टीमेटम दिया। इधर मृतक के भाई रामशंकर की तहरीर पर गुरूवार को पुलिस ने मदार की हत्या को लेकर गांव के विपक्षी बनवारी लाल, संतोष, जगन्नाथ की पत्नी केवला, बनवारी की पत्नी सीता, राहुल, जीतलाल तथा सुरेन्द्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गुरूवार को शव पीएम से घर पहुंचा तो फिर परिजन विलाप करने लगे। हालांकि मृतक के शव का परिजनों ने दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया। समाचार भेजे जाने तक पुलिस आरोपियो मे से किसी की गिरफ्तारी नही कर सकी थी।
Comments