लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 




 08.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



लूट की योजना बना रहे 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 




दिनांक 03.09.2021 को थाना रानीगंज में राहुल प्रकाश तिवारी पुत्र राज नारायण तिवारी निवासी सुजहा थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गई कि वह थाना क्षेत्र रानीगंज के सुलतानपुर में स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा से मोटर साइकिल से अपने घर टाईनी शाखा खोलने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ग्राम अतरी मुर्गी फार्म के पास दो व्यक्तियों द्वारा उसे असलहा दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति वहां रूका नहीं और अपनी जान बचाकर मौके से भागा, इस पर उक्त बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की गई, गोली मोटर साइकिल के पहिये में लगी थी, जैसे-तैसे वह वहां से भाग निकला। वादी की इस सूचना पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 469/2021 धारा 307, 286 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त मुकमदें की विवेचना/संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा था कि इसी क्रम में, थाना रानीगंज से थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मह हमराह को देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास स्थित बगिया में कुछ व्यक्ति कोई आपराधिक घटना कारित करने के आशय से इकट्ठा हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास स्थित बगिया से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जब कि 02 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 04  जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। पूछताछ का विवरण--पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 03.09.2021 को हमनें योजनाबद्ध तरीके से थाना क्षेत्र रानीगंज के सुलतानपुर में स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा से मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे टाईनी शाखा संचालक की सूचना अपने दो अन्य साथियो को दी थी। उनके द्वारा उक्त टाईनी शाखा संचालक से लूट का प्रयास किया गया था, लूट न होने पर उनके द्वारा टाईनी शाखा संचालक पर फायरिंग भी की गई थी पर वह बच गया था। आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए थे और कोई घटना कारित करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। मौके से जो दो लोग फरार हो गये हैं वे हमारे वही साथी थे जिनके द्वारा उक्त टाईनी शाखा संचालक से लूट का प्रयास/फायरिंग की गई थी। मौके से फरार दोनों अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/पंजीकृत अभियोग/गिरफ्तारी का स्थान-मो0 गुफरान पुत्र मो0 रिजवान निवासी पूरनपूर पटखान, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।पंजीकृत अभियोग-  मु0अ0सं0 480/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्टगिरफ्तारी का स्थान- ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।रिजवान उर्फ अब्दुल रज्जाक पुत्र जान मोहम्मद निवासी पूरे चरन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़पंजीकृत अभियोग-  मु0अ0सं0 481/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्टगिरफ्तारी का स्थान- ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।अकील पुत्र वकील निवासी गम्भीरपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़पंजीकृत अभियोग-  मु0अ0सं0 482/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्टगिरफ्तारी का स्थान- ग्राम मुआर अधारगंज में नहर के पास थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।पुलिस टीम- थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 आर0के0 पाण्डेय, हे0कां0 इरफान अहमद, कां0 रवि सिंह व कां0 यतेन्द्र कुमार थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *