बदमाशों को संरक्षण देने में जिला पंचायत सदस्य समेत पांच गिरफ्तार ,भेजे गये जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 September, 2021 18:11
- 437

प्रतापगढ
06.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बदमाशों को संरक्षण देने में जिला पंचायत सदस्य समेत पांच गिरफ्तार, भेजे गये जेल
बदमाशों को संरक्षण देने आदि मामलों को लेकर प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक जिला पंचायत सदस्य व उसके साथियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को शाम करीब साढे छः बजे जेठवारा थाना क्षेत्र के बढ़नी स्थित कपिल वर्मा के पोल्ट्री फार्म पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर वहां मौजूद आरोपीगण भागने का प्रयास किये लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल लालगंज कमलेश पाल के अनुसार पुलिस ने पोल्ट्री फार्म से लालगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य विश्वास प्रकाश उर्फ वीरू नागर पुत्र विवेक प्रसाद निवासी लालगंज व पोल्ट्री फार्म संचालक कपिल वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा निवासी बढ़नी, बढ़नी निवासी राजेन्द्र वर्मा पुत्र देवीप्रसाद वर्मा तथा नीरज वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा व लालगंज के भदारीकला निवासी सर्वेश गौतम पुत्र उमेश गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक एक तमंचा तथा मौके से एक एक्सयूवी कार की बरामदगी भी की है। आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों से पुलिसिया पूछताछ मे जानकारी मिली कि रविवार सुबह जलेशरगंज मे व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले तीनों बदमाशो के साथ भी इनकी संलिप्तता है। आरोपियो ने बताया कि जलेशरगंज मे व्यापारी मनीष को गोली मारकर घायल करने के बाद तीनों बदमाश यहां पोल्ट्री फार्म पर आये थे। इसके बाद यहां से लक्ष्मणपुर की ओर चले गये। यह जानकारी मिलने पर एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन मे पुलिस ने रघवापुर जंगल की घेराबंदी की। इसके बाद पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश गिरफ्तार कर लिये गये। इधर जिला पंचायत सदस्य समेत गिरफ्तार सभी पांचों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।
Comments