बाबा अमरनाथ धाम पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रुद्राभिषेक

प्रतापगढ
16.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा अमरनाथ धाम पर हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ रुद्राभिषेक
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर ब्लॉक सीमांतर्गत ग्राम मंगापुर में विराजमान बाबा अमरनाथ धाम पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राजाराम उपाध्याय, सहयोगी पंडित मोहित त्रिपाठी एवं पंडित बद्री प्रसाद मिश्र के वैदिक मंत्रों द्वारा आज हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगापुर की ए. एन. एम. सुषमा रानी मिश्रा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में उनके सुपुत्र धीरेंद्र कुमार मिश्र एवं वेद प्रकाश मिश्र ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का आराधन, पूजन व आरती के बाद बाबा अमरनाथ की जयघोष के साथ शिवभक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, आशुतोष मिश्रा, बम बहादुर सिंह, आलोक त्रिपाठी, जय कांत शुक्ला, राजू यादव, श्रीमती स्नेह लता उपाध्याय, शिवांशी, रोशनी, कामिनी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments