मां दुर्गा के पंडाल में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 October, 2021 22:39
- 502

प्रतापगढ
14.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मां दुर्गा के पंडाल में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा
प्रतापगढ़ जनपद के ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में बाल मित्र मंडल नव दुर्गा पंडाल में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा। माता के दरबार में उपस्थित लोगों को किए संबोधित। अपने संबोधन में मां दुर्गा की महिमा के बारे में बताएं व साथ में बालमित्र रामलीला कमेटी में हो रही रामलीलाओं में प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर लोगों को चलने तथा भेदभाव ना करने की कहीं बात। वही आपको बता दें कि हजारों की संख्या में लोग रहे उपस्थित। रामलीला में लक्ष्मण हुए मूर्छित वही हनुमान जी संजीवनी लाकर बचाई लक्ष्मण की जान । मेघनाथ का हुआ वध। वही आपको बता दें कि राम का किरदार निभा रहे शुभम वर्मा, लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रितिक वर्मा, हनुमान का किरदार निभा रहे शशि वर्मा, मेघनाथ का किरदार निभा रहे हैं प्रभाकर उर्फ फुलेली वर्मा, सभी कलाकारों ने दर्शकों के मन मोह लिया। वही इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष राम रतन वर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, संचालक प्रदीप उर्फ केमलाल, प्रोपराइटर पत्रकार जितेंद्र कुमार वर्मा, सुंदरीकरण, पिंटू वर्मा ,राज वर्मा ,कपिल वर्मा, दिनेश प्रजापति, रामकृपाल कोरी,प्रमोद एडवोकेट, राम अभिलाख वर्मा, विकास वर्मा, जीत लाल वर्मा, मोहम्मद रईस, खालिद, के साथ तमाम लोग रहे उपस्थित।
Comments