लेखपाल की मिलीभगत से दबंग कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा

प्रतापगढ
09.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लेखपाल की मिली भगत से दबंग कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र में एन्टी भूमाफिया टीम के मुंह पर तमाचा मारकर दबंग कर रहें हैं सरकारी जमीन पर कब्जा। पूरे मामलें पर क्षेत्रीय लेखपाल की भूमिका संदिग्ध।महेशगंज थाना क्षेत्र के गुजवर गांव में लेखपाल की महेरबानी से हो रहा है सरकारी जमीन पर कब्जा। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग खाद और घूर गड्डा की जमींन पर घर बनाकर कर रहें हैं कब्जा।
पहले खाद गड्डा की जमीन बताकर लेखपाल ने बंद कराया कार्य। फिर कुछ दिन बाद लेखपाल ने मारी पलटी और बता दिया कि नवीन परती की सुरक्षित आबादी की है जमीन।
बार-बार बयान बदलकर लेखपाल ग्रामीणों और अधिकारियों को कर रहा है भ्रमित। पूरे मामलें में लेखपाल मनीष कक्कड़ की भूमिका संदिग्ध।जिस गाटा संख्या (697) को लेखपाल ने बताया नवीन परती के साथ आबादी का नम्बर, वो राजस्व अभिलेख में निकला शुध्द रूप से नवीन परती सरकारी जमीन का नम्बर।लेखपाल खुद बन बैठा एसडीएम। बिना किसी पट्टा या बिना किसी न्यायिक आदेश के सरकारी जमीन पर घर बनवाकर करवा रहा है अतिक्रमण।
चुनाव में व्यस्त हुए अधिकारी और पुलिस तो सरकारी जमीन पर कब्जाने का शुरू हुआ खेल।अपनी ही जमीन को बचाने में अक्षम हुआ राजस्व विभाग और उसके अधिकारी। एक लेखपाल के आगे बौना साबित हुआ सारा नियम और सिस्टम। कई बार शिकायत करने के बाद नही हो सका निस्तारण।
Comments