मार्ग दुर्घटना में दो घायल, रेफर

मार्ग दुर्घटना में दो घायल, रेफर

प्रतापगढ 

01.09.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

मार्ग दुर्घटना मे दो घायल ,रेफर


प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले मे स्थित रामलाल रामसुख पेट्रोल पम्प के पास बस और रायल इन्फील्ड (मोटरसाइकिल)आमने सामने टकरा गई।

जिसमे मोटर साईकिल सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के करीम नगर चौसा गांव निवासी सत्येंद्र मिश्रा उर्फ शिवम (22वर्ष) पुत्र कालिका प्रसाद मिश्र मंंगलवार की शाम कोअपने साथी राहुल यादव (25वर्ष)पुत्र भारत लाल यादव निवासी कुटिया चौसा के साथ प्रेम नगर मुहल्ले मे स्थित एक ब्यायामशाला मे ब्यायाम करने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते मे अचानक रामलाल रामसुख पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रही एक बस उनकी मोटर साइकिल से टकरा गई ।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।आस पास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कुण्डा पहुंचाया गया।इलाज के दौरान युवकों की पहचान चौसा गांव निवासी होने की जानकारी होने पर लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान पुत्र अविनाश मिश्रा उर्फ अमन को दी ।

ग्राम प्रधान विष्णुधर मिश्र अपने बेटे अमन के साथ सीएचसी कुण्डा पहुंचे और घायलों का इलाज कराया।प्राथमिक उपचार के बाद भी सत्येंद्र मिश्रा उर्फ शिवम की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने स्वरूप रानी चिकित्सालय प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *