संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, प्रयागराज रेफर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 August, 2021 18:48
- 469

प्रतापगढ
06.08.2021
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली , प्रयागराज रेफर
आज दिनांक 06.08.2021 को समय लगभग 14ः20 बजे थानाक्षेत्र मान्धाता के मुस्तरका गांव में एक युवक पर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया गया कि मुस्तरका, ईंट भट्ठा के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नूर मोहम्मद उर्फ पगलू(उम्र,लगभग 22 वर्ष) पुत्र मुन्ना नि0 मिसिरपुर मुस्तरका थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को गोली मार दी गई, गोली नूर मोहम्मद उपरोक्त के कमर के पास लगी है, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया है। मजरूब की हालत ठीक है।नूर मोहम्मद के विरूद्ध चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैंअब तक की जांच में,किसी अन्य व्यक्ति द्वारा घटना कारित किया जाना प्रमाणित नहीं हुआ है। घटना के समय साथ में जा रहे उसके साथी द्वारा पूरी जानकारी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मान्धाता मौके पर मौजूद हैं, मामले की गहराई से छानबीन व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments