राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार के लिए जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 July, 2021 20:46
- 454

प्रतापगढ
06.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार के लिये जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
‘‘दीन दुखी की सेवा करने, न्याय चला निर्धन से मिलने’’ के सिद्धान्त को साकार करने हेतु जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ मेंं 10 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार के लिये प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय ने दीवानी न्यायालय प्रांगण में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2021 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें सुलह समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाना है। लोक अदालत का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार हेतु वाहन को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिये रवाना किया गया है। कार्यक्रम में अपर जिला जज संतोष कुमार तिवारी, लोक अदालत के नोडल अधिकारी आलोक द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी सहित सभी न्यायिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं पीएलवी सदर जुल्फिकार अली उपस्थित रहे।
Comments