स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया राष्ट्रपिता को याद

प्रतापगढ
02.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया राष्ट्रपिता को याद
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के विरौती गांव में ग्राम प्रधान राम आसरे शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भव्य रूप में मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया और देश के लिए उनके द्वारा किए गए महान योगदान को याद किया गया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राम आसरे शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी का विचार और उनका अहिंसात्मक संदेश हमेशा पूरे विश्व को नई रोशनी देता रहेगा । भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि जब जब अंधेरा और असत्य अपना कदम बढ़ाएगा निश्चित रूप से महात्मा गांधी के विचार और संदेश की रोशनी से उसे संघर्ष करना पड़ेगा। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर नारायण द्विवेदी, इंद्रमणि पांडे, रामचंद्र यादव, यशवंत कुमार जैन पट्टी, विजय कुमार, प्रेमचंद सफाई कर्मी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments