मदरसे में हुआ झंडारोहण, भारत माता की जयकारों के साथ हुआ राष्ट्रगीत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 August, 2021 18:32
- 521

प्रतापगढ़
15.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मदरसे में हुआ झण्डा रोहण, भारत माता की जय कारों के साथ हुआ राष्ट्रगीत
प्रतापगढ़ जनपद के बीरापुर बाजार में स्थित गरीब नवाज मदरसा में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के साथ किया गया झण्डा रोहण,हुआ राष्ट्रगान ! बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बांधे सुर संगम,तरन्नुम बानो खुशी ने सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, चांदनी, फिजा ने मेरे प्यारे वतन तू सलामत रहे, खुशनुमा शिफा ने कितने बीरान उसने चमन कर दिया, मुस्कान ने मै हूं भारत का मुसलमान, आलिया बानो आदि ने समर्पित किया राष्ट्रगीत! संचालन कमेटी द्वारा बच्चों को कापी कलम देकर सम्मानित करते हुए मिठाई बांटी गई !उपस्थित लोगों ने बच्चों की राष्ट्रगीत सुनकर देश के प्रति हुए भावुक,लोगों ने संचालक कमेटी सहित बच्चों का किया प्रशंसा! मौके पर ग्राम प्रधान,पंकज पाण्डेय, पिंटू यादव विवेक जायसवाल सहित मौलाना इसरार खान, मौलाना अरसद, मुहम्मद सलीम,मोहम्मद यूसुफ, सिरताज, पहरू अली, लियाकत अली, मुमताज अली, भगेलू राइन, असलम, रफीक अहमद, उपस्थित रहे और अपने विचार रखे!
Comments