विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया

विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया

प्रतापगढ़

01.09.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं लोकतांत्रिक जनता दल के आह्वान पर 01 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ पर प्रदर्शन एवं रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया ज्ञापन में मुख्य रूप से 3 कृषि कानूनों को वापस लिए जाने, डीजल पेट्रोल रसोई गैस आदि के मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने, श्रम कानूनों के स्थान पर चारकोड को वापस लिए जाने, विद्युत बिल वापस लिए जाने सार्वजनिक उद्योगों को पट्टे पर देने व् निजी करण पर रोक लगाने, उत्तर प्रदेश में महिलाओं दलितों अल्पसंख्यकों पर बढ़ती उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाए जाने, क्रय केंद्रों पर गत दिनों पंजीकृत किसानों से भी कृषि उपज का क्रय ना होने पर रोष प्रकट करते हुए किसानों को उसकी प्रतिपूर्ति दिए जाने और रासायनिक खाद  में मूल्य वृद्धि व् घटतौली पर नियंत्रण किये जाने, किसानों को यम यस पी की गारंटी दिए जाने आदि  की मांग की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा इंकलाब जिंदाबाद महंगाई पर रोक लगाओ बढ़े हुए पेट्रोल पदार्थों के दामों को वापस लो उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करो महिलाओं पर जुल्म बंद करो कृषि कानूनों को वापस लो किसान मजदर एकता जिंदाबाद आज के नारे लगाए गए कलेक्ट्रेट में इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह राज्य परिषद के सदस्य हेमंत नंदन ओझा लोकतांत्रिक जनता दल के जिला अध्यक्ष गुरबचन सिंह कम्युनिस्ट नेता एवं किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से मजदूर नेता राम सूरत, कृष्ण नारायण मिश्र , श्याम शंकर शर्मा सोनू पटेल राजेंद्र तिवारी मोहन सिंह शहजाद अली राम बहादुर यादव जियालाल उपस्थित रहे l

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *