रामपुर हीरा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री राम कथा

PPN NEWS
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
रामपुर हीरा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री राम कथा
सभी लोग कथावाचक धर्मवीर शास्त्री, रचना शास्त्री के मुख से सुन सकते हैं श्री राम कथा
बंडा/शाहजहांपुर । बंडा क्षेत्र के गांव राम पुर हीरा में राम कथा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर 2021 को कलश यात्रा के साथ हुई। सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने बंडा के सुनासीर नाथ धाम से जल भरकर राम कथा स्थल पर कलश का पूजन किया।
कथावाचक धर्मवीर शास्त्री व रचना शास्त्री ने विधिवत पूजन करा कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रामपुर हीरा के निवासी पर बबलू वर्मा परीक्षित बने। इस कथा के आयोजन में नेकपाल वर्मा, राधे, मास्टर ,बांकेलाल वर्मा, उमाशंकर राकेश ,सहित समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।
Comments