पत्रकारिता समाज व राष्ट्र के लिए दिशाबोधक---डा राकेश सिंह

पत्रकारिता समाज व राष्ट्र के लिए दिशाबोधक---डा राकेश सिंह

प्रतापगढ 


30.05.2021


रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी



पत्रकारिता समाज एवं राष्ट्र के लिए दिशाबोधक---डा राकेश सिंह 




प्रतापगढ़ जनपद के सगरासुंदरपुर क्षेत्र के डाड़ी गांव में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सोशल डिस्टेसिंग के बीच विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि डाॅ0 राकेश सिंह तथा समाजसेवी संजय शुक्ल ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ0 राकेश सिंह ने पत्रकारिता को समाज तथा देश के लिए दिशाबोधक ठहराया है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मिश्र मदन ने हिन्दी पत्रकारिता की निर्भीकता तथा कलेवर पर विचार व्यक्त कियें। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पं0 चन्द्रशेखर तिवारी ने पत्रकारिता एवं लेखन को जनोपयोगी केन्द्रित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार एवं पत्रकार अनूप त्रिपाठी ने किया। आभार प्रदर्शन सहसंयोजक अजय शुक्ल ने किया। आयोजन समिति द्वारा इस मौके पर पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस़्तम् प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र मिश्रा, उमेश तिवारी, अरविन्द दुबे, शुभम श्रीवास्तव,  रमेश पाण्डेय, संजीव तिवारी, राहुल मिश्र, अखिलेश मिश्र,मदन सिंह, कृष्ण देव शुक्ल, डाॅ0 शेषमणि शुक्ल, राहुल शुक्ला, बादशाह शुक्ल, नागेन्द्र शुक्ल, आचार्य अनिल मिश्र, राजविद्रोही पारसनाथ  शुक्ला, शास्त्री सौरभ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *