जिला अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 October, 2021 21:58
- 431

प्रतापगढ
19.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
प्रतापगढ़ जनपद में दिनांक 19 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दिनांक 19 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक दस्तक अभियान के आयोजन के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय से विभिन्न विभागों की वाहन रैली का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि रैली का उद्देश्य जन मानस को संचारी रोगों से बचाव और नियंत्रण के बारे में जागरूक करना है जिससे उनका चिकित्सा पर कम से कम व्यय हो और वे अपना अधिक से अधिक ध्यान अपने विकास में लगा सकें। उन्होने कहा कि अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिये कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें, घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें, स्वच्छ पेयजल ही पीयें, आसपास जल जमाव न होने दे, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने दस्तक/संचारी अभियान से सम्बन्धित शपथ दिलायी एवं बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत विशेष रूप से बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, क्षय रोगियों, कोरोना से सम्बन्धित रोगियों की जांच एवं चिन्हीकरण किया जाना है। वाहन रैली में फागिंग मशीन, स्प्रे पम्प, सैनेटाइजेशन वाहन आदि सम्मिलित थे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, डीआईओ डा0 सीपी शर्मा, डिप्टी सीएमओ डा0 एसके सिंह सहित डा0 महेश सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, डा0 विंध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस आदि उपस्थित रहे।
Comments