मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना कुंडा पुलिस द्वारा बिछड़ों को पुनः मिलाया गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 August, 2021 19:00
- 481

प्रतापगढ़
31.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना कुण्डा पुलिस द्वारा बिछड़ों को पुनः मिलाया गया।
श्रीमती दिव्या सरोज पुत्री लाला राम निवासी ताजपुर थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ व कमलेश कुमार सरोज पुत्र हीरालाल निवासी तिवारीपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ जो कि पति-पत्नी हैं। दोनों के मध्य बच्चे को दवाई दिलाने की बात को लेकर 4 वर्ष पूर्व आपसी मन-मुटाव हो गया था जिसके कारण दोनों पति-पत्नी अपने-अपने घरों पर अलग-अलग रह रहे थे। इन 4 वर्षों के दौरान कई बार पंचायतें एवं थाना पुलिस की कार्यवाही हुई परंतु पति-पत्नी के बीच पैदा हुए मतभेद दूर नहीं हो सके थे।आज दिनांक 31.08.2021 को मिशन शक्ति अभियान (तृतीय चरण) के तहत थाना कुण्डा की महिला उपनिरीक्षक श्रीमती नीता त्रिपाठी व उनकी टीम के द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए, मामला संज्ञान में आने पर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया दोनों पक्षों को प्रेमपूर्वक सुना गया तथा पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुए मतभेद व गलतफहमियों को बातचीत के माध्यम से दूर किया गया। अब दोनों ही पक्ष आपसी सहमति से पुनः एक दूसरे के साथ पति-पत्नी धर्म के निर्वहन हेतु राजी हो गये हैं। पुलिस द्वारा पुष्पों की मालाएं मंगाकर, एक दूसरे पर माल्यार्पण कराया गया व मिष्ठान वितरण कर हंसी खुशी के साथ थाने से विदा किया गया।
Comments