हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
24.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम* में कल दिनांक 23.10.2021 को थाना रानीगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 555/21 धारा 147, 148, 149, 504, 506, 307 भादवि से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त मो0 अरबाज पुत्र जाहिद अली नि0 पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के जामताली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. मो0 अरबाज पुत्र जाहिद अली नि0 पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 09.10.2021 को थानाक्षेत्र रानगंज के ग्राम दरियापुर पावर हाउस उक्त अभियुक्त मो अरबाज व उसके अन्य साथियों द्वारा विवादित जमीन के प्रकरण में फायरिंग/मारपीट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 555/21 धारा 147, 148, 149, 504, 506, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।पुलिस टीम- थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments