युवा रचनाकार कहानी,कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता के पुरस्कार हेतु 16 अगस्त तक प्रविष्टि भेजें --जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 July, 2021 19:21
- 437

प्रतापगढ
05.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवा रचनाकार कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता के पुरस्कार हेतु 16 अगस्त तक प्रविष्टि भेजें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता, निबन्ध प्रतियोगिता हेतु पुरस्कृत किया जाता है। उन्होने बताया है कि युवा रचनाकार कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता की प्रविष्टियॉ दिनांक 16 अगस्त 2021 तक निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हिन्दी भवन, 06-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज लखनऊ-226001 के पते पर भेज दें। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी, कविता, निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पर रूपये 7000, द्वितीय पुरस्कार पर रूपये 5000, तृतीय पुरस्कार पर रूपये 4000 तथा सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो) रूपये 2000 प्रदान किये जाते है। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी प्रोत्साहन डा0 अमिता दूबे के दूरभाष संख्या-9455004793 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होने युवा रचनाकरों को बताया है कि कहानी, कविता, निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए-4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध ‘‘आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत के कदम’’ विषय पर केन्द्रित होगा जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिये। कहानी, कविता, निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी, कविता, निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी।
Comments