वाह रे प्रतापगढ जनपद का पुलिस प्रशासन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 June, 2021 14:57
- 501

प्रतापगढ
16.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वाह रे प्रतापगढ जनपद का पुलिस प्रशासन
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा की पुलिस की निष्क्रियता,मिलीभगत से प्रतिदिन ग्राम सभा उमरौड़ा के निवासी डर के माहौल में जी रहे हैं,कितनी बार शिकायत करने पर भी नही हुई कोई कार्यवाही जिसके चलते आज एक गांव का एक व्यक्ति अपने हाथ पैर गवां बैठा।
ग्राम सभा उमरौड़ा थाना जेठवारा प्रतापगढ़ के निवासी मनोज विश्वकर्मा उर्फ राजू को आज रात 10:30 pm पर निमन्त्रण से घर लौटते वक्त गांव के ही गुंडे अपराधी- उदय बहादुर यादव उर्फ मुन्ना यादव, अमर बहादुर यादव उर्फ गुड्डू यादव,पंकज यादव, आबाद अली, बालगोविंद यादव, पुत्तन पांडेय, मुकेश, अशोक विश्वकर्मा एवम अन्य लोगों ने जान से मारने की कोशिश की जिसमें राजू विश्वकर्मा के दोनों हाथ और पैर टूट गए और अन्य भी गम्भीर चोटे आयीं, फ़ोन से सूचना प्राप्त होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से पीड़ित को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ पहुंचाया जहां हालत ज्यादा खराब होने पर मेडिकल कालेज प्रयागराज रिफर कर दिया गया।बताते चले कि पीड़ित के परिवार एवम गांव के अन्य लोगों द्वारा पिछले 2 माह में कई बार उपरोक्त अपराधियों के खिलाफ जेठवारा थाने में शिकायत की गई परन्तु जेठवारा थाने के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर आज ये घटना हुई।गौरतलब है कि उपरोक्त दोषियों पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।अतः पूरे ग्राम सभा उमरौड़ा के निवासियों द्वारा S.P. प्रतापगढ से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें और मामले की गम्भीरता को न समझते हुए जेठवारा पुलिस द्वारा की गई निष्क्रियता पर जांच कर कार्यवाही करें कि क्या उपरोक्त घटना जेठवारा पुलिस की मिलीभगत से तो नहीं हुई है?
Comments