कमीशन के रूप में रिश्वत का प्रलोभन देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2021 19:34
- 431

प्रतापगढ़
28.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कमीशन के रूप में रिश्वत का प्रलोभन देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 27.08.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो व्यक्ति आए और स्वयं को जेम पोर्टल पर रजिस्टर फर्म संगम इण्टरप्राइजेज का कर्मचारी बताते हुए वहां मौजूद पुलिसकर्मी से कहे कि हम लोग जेम पोर्टल के माध्यम से सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स व फर्नीचर सप्लाई करते हैं आप अपने अधिकारियों से बात करके हमें आर्डर दिला दीजिए, हम आप लोगों को अच्छा कमीशन देंगे। उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकालकर पुलिसकर्मी को दिया और बताया कि कुछ कमीशन आपको देंगे व कुछ बिल पास करने वाले को देंगे।
संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा उक्त दोनों युवकों को बार-बार समझाने पर उनके द्वारा पुलिसकर्मी को अनुचित-रूप से कमीशन/प्रलोभन देने का प्रयास किया गया और कहा कि यदि आप काम करा दें तो कुछ पैसा आज ही दे दें।
पुलिसकर्मी द्वारा उनको बताया गया कि आप लोगों का यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है और संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को क्षेत्राधिकारी नगर के समक्ष ले जाया गया तथा उनके कृत्य से अवगत कराया गया तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया । इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 711/2021 धारा 4/6 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. विवेक कुमार राय पुत्र जयकरन निवासी अमेलिया कला, रामनगर कोट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर।
02. विनय कुमार राय पुत्र जयकरन निवासी अमेलिया कला, रामनगर कोट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर।
Comments