अल्पसंख्यक समुदायों हेतु केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2021 18:18
- 456

प्रतापगढ
28.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अल्पसंख्यक समुदायों हेतु केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना की आनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 तिवारी ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, जैन, बुद्ध, पारसी) हेतु तीन केन्द्रीय छात्रवृत्ति क्रमशः प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स योजनाओं के अन्तर्गत आनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। उन्होने बताया है कि प्री-मैट्रिक हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2021, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2021 है। विद्यालय/संस्थाओं स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया है कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो गया है।
Comments