केन्द्र पर कृषक का गेंहू क्रय करने में हीला हवाली या गेंहू भीग कर खराब होता है तो केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 May, 2021 17:53
- 511

प्रतापगढ
30.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
केन्द्र पर कृषक का गेहूॅ क्रय करने में हीला हवाली या गेहूॅ भीग कर खराब होता है तो केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि रवी विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद में 50 गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित है जिसके द्वारा दिनांक 28 मई तक लगभग 6372 कृषकों से 23646 मैट्रिक टन गेहूॅ क्रय कर लिया गया है जिसके सापेक्ष लगभग 17000 मैट्रिक टन गेहूॅ भारतीय खाद्य निगम में डिलीवर करा दिया गया है। उन्होने बताया है कि शासन द्वारा निर्धारित तिथि 15 जून 2021 तक जनपद में सभी गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित रहेगें। प्रत्येक गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी को प्रतिदिन टोकन जारी कर कम से कम 300 कुंटल गेहूॅ क्रय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में क्रय किये गये कृषकों का पीएफएमएस के माध्यम से आनलाइन भुगतान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि केन्द्र पर किसी कृषक को किसी प्रकार की असुविधा न हो, सम्पर्क करने वाले समस्त कृषकों का गेहूॅ क्रय किया जाये। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि क्रय केन्द्रों पर क्रय किये गये गेहूॅ को वर्षा से सुरक्षित किये जाने हेतु तिरपाल/पालीथीन से गहूॅ को ढक कर रखें, क्रय केन्द्रों पर कोई गेहूॅ भीगने न पाये। उन्होने निर्देशित किया है कि यदि किसी केन्द्र पर कृषक का गेहूॅ क्रय करने में हीला हवाली की जाती है या क्रय केन्द्र पर गेहूॅ भीग कर खराब होता है तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अब तक किये गये रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष लगभग 6372 कृषकों से गेहूॅ क्रय किया जा चुका है, सभी कृषकों का गेहूॅ क्रय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर गेहूॅ खरीद के लक्ष्य की पूर्ति, किसानों की समस्याओं का निस्तारण एवं केन्द्रों पर गेहूॅ भीगने जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारियों को कठोर दिशा निर्देश जारी कर आवश्यक कार्यवाही करें।
Comments