मारपीट के आरोप की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ
12.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट के आरोप की तहरीर परजांच मे जुटी पुलिस
चुनावी रंजिश में पीडित की घेराबंदी कर मारपीट को लेकर पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली के खैरापूरे छेमी गांव के चंद्रभान पटेल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह जून को शाम चार बजे वह ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। इसी बीच गांव के दो आरोपियो ने चुनावी रंजिश मे लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया। आरोपियो द्वारा मारपीट को लेकर जब उसने शोर मचाया तो बीचबचाव के लिए उसकी भाभी दौडी तो उन्हें भी मारापीटा और ट्रैक्टर मे भी तोडफोड करते हुए नुकसान पहुंचाया।
इसी तरह कोतवाली के धधुआ गाजन के रामसमुझ की पत्नी गुडडा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसने गांव के एक आरोपी को जमीन के बैनामे के लिए चौरासी हजार रूपये दिया था। किंतु आरोपी ने जमीन को दूसरे के पक्ष मे बैनामा कर दिया। पीड़िता ने जानकारी होने पर आरोपी से अपना पैसा वापस मांगा। इस पर शनिवार को आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीडिता को लाठी डंडे से मारापीटा।
शोर मचाने पर पीड़िता का लड़का बचाव को आया तो आरोपियो ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस का कहना है तहरीर पर जांच कराई जा रही है, आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments