अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

प्रतापगढ
18.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत,परिजनों में कोहराम
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थानान्तर्गत भवदासपुर निवासी राजू कोरी मंगलवार की शाम शौच के लिए गांव के बगल तालाब में गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। आज सुबह करीब 10 बजे गाँव वालों के सहयोग से राजू कोरी को तालाब से बाहर निकाला गया।तब तक राजू कोरी की मौत हो चुकी थी।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। राजू कोरी की मौत की सूचना पर ब्लाक प्रमुख पति बाबागंज रामयश सरोज भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई ! साथ ही मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया ! इस दौरान उनके साथ पंकज यादव जिला सचिव जनसत्ता दल, प्रधान मोहम्मद पुर सोहाग सुनील कुमार द्विवेदी पप्पू, राजू यादव,सौरभ मिश्रा नेता आदि मौजूद रहे !
Comments