तमंचे की नोक पर पेट्रोल पंप पर 50 हजार से अधिक की लूट, क्षेत्र में दहशत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 September, 2021 19:17
- 669

प्रतापगढ
22.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तमंचे की नोंक पर पेट्रोल पम्प पर पचास हजार से अधिक की लूट,क्षेत्र में दहशत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लालगंज-कालाकांकर हाइवे पर बुधवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने बेखौफ पेट्रोल पम्प पर पचास हजार से अधिक की नकदी की लूट की वारदात अंजाम दी। तमंचे से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन से रूपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गये। दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गयी। बेलहा निवासी विष्णु सिंह बेलहा मे श्रीशक्ति फ्यूल स्टेशन के प्रोपाइटर है। बुधवार को अपरान्ह करीब तीन बजे कोतवाली के तिना निवासी सेल्समैन राजन पाल पेट्रोल पम्प पर मौजूद था। इस बीच तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पेट्रोल लेने के बहाने आये। देखते ही देखते बदमाशों ने तमंचे निकाल लिये और सेल्समैन को दहशत मे लेकर उसके पास मौजूद रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही सीओ जगमोहन तथा कोतवाल कमलेश पाल आनन-फानन मे पेट्रोल पम्प फोर्स के साथ पहुंचे। फरार होते समय बदमाशों की जेब से मौके पर तीन कारतूस भी गिर गया। घटना को लेकर पेट्रोल पम्प के संचालक विष्णु सिंह का कहना है कि पचास हजार से अधिक की लूट हुई है। हिसाब किताब मिलाकर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सीओ जगमोहन का कहना है सेल्समैन से रूपये की छिनैती को लेकर सूचना पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा। दिनदहाड़े लूट की घटना की जानकारी पर राहगीरों के साथ आस-पास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या मे पेट्रोल पम्प पर एकत्रित हो गये। बेखौफ बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिये जाने से लोगों मे आक्रोश भी देखा गया। बतादें अभी अठारह सितंबर को नगर के एक इण्टर कालेज मे भी बदमाशों ने असलहे की नोंक पर एक शिक्षिका के साथ चैन छिनैती की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था। उस घटना मे अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।
Comments