शौच करने गए किशोर को गांव के दबंग ने पीटा

प्रतापगढ
24.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शौच करने गए किशोर को गांव के दबंग ने पीटा
प्रतापगढ़ जनपद के मानधाता कोतवाली क्षेत्र के तरौल गांव में कल देर शाम शौच करने गए मूलचंद के बेटे कुंदन 10 वर्ष को पड़ोस के गांव ढेमा के एक दबंग मनबढ युवक ने जमकर मारा पीटा तथा जाति सूचक शब्दो से जमकर नवाजा एवं संबोधित करते हुए भद्दी भद्दी गालियां भी दी।यह भी कहा कि शिकायत करोगे तो तुम्हारी और धुनाई होगी। आज पीड़ित परिवार के सुजहिन देवी पत्नी मूलचंद ने तहरीर देकर मारने पीटने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में एस यच ओ उदयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच-पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Comments