पौने तीन सौ बदमाशों की संपत्ति का ब्यौरा खंगाल रही है प्रतापगढ़ पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 May, 2022 17:50
- 508

प्रतापगढ
09.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पौने तीन सौ बदमाशों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है प्रतापगढ पुलिस
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद की पुलिस जिले के 274 बदमाशों की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। छह संगठित गिरोह भी पुलिस के निशाने पर हैं। बीस थानों की पुलिस के ब्योरा जुटाने के बाद मुख्यालय की टीम सत्यापन करेगी।प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे रखने के साथ आर्थिक क्षति के जरिए उनकी कमर तोड़ने की तैयारी की है। लुटेरे, गैंगस्टर, रंगदारी मांगने वालों के साथ ही शराब माफिया, भू माफिया व मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों पर शिकंजा कसने का लक्ष्य पुलिस प्रशासन को दिया गया है।एडीजी प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ऐसे अपराधियों की संपत्तियों का पुलिस ब्योरा तैयार करे। उनकी बेनामी संपत्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए। संगठित गिरोह बनाकर अकूत संपत्ति हासिल करने वाले बदमाशों की बेनामी संपत्तियों को सीज किया जाए। पिछले पांच वर्षों से अब तक निरुद्ध किए गए गैंगस्टर आरोपियों की सूची तैयार कराई जाए।
साथ ही राजस्व टीम के साथ पुलिस चिह्नित अपराधियों की संपत्तियों का मूल्यांकन करें। जिले में संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले जौनपुर, अमेठी, सुलतानपुर के बदमाशों को भी कार्रवाई की जद में पुलिस ने शामिल किया है। कुल चिह्नित 274 बदमाशों की संपत्तियों की जांच बीस थानाध्यक्षों को दी गई है। वे अपनी रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही राजस्व टीम का भी सहयोग लेंगे। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यालय की पुलिस टीम सत्यापन करेगी। जिसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।फरारी के दौरान बेनामी संपत्ति की आय से जीते हैं शान की जिंदगी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के साथ ही शराब तस्कर और भूमाफिया ने बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति बना रखी है। जांच के दौरान खुद पर आंच न आए, इसके लिए रिश्तेदार या फिर करीबियों के नाम से संपत्ति बनाई है। बेनामी संपत्ति से होने वाली आय से फरारी के दौरान ऐसे बदमाश शान की जिंदगी जीते हैं। जरूरत पड़ने पर यही बेनामी संपत्ति उनके काम आती है। ऐसे में संगठित गिरोह की कमर तोड़ने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।शराब माफिया गुड्डू सिंह की सात करोड़ की संपत्ति हो चुकी जब्त हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर के रहने वाले गैंगस्टर संजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की अवैध शराब के जरिए बनाई गई सात करोड़ की चल-अचल संपत्ति को प्रशासन ने 15 अप्रैल को कुर्क कर लिया। गुड्डू सिंह गैंग संख्या डी-77 का सक्रिय सदस्य है। कुर्क संपत्ति में लग्जरी कार, लखनऊ में मकान समेत बलीपुर व कुंडा में मकान व जमीन शामिल है। गुड्डू सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब दूसरे गैंगस्टर व शातिर बदमाशों पर कार्रवाई की तैयारी है।आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। - रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी
Comments