पर्यावरण दिवस पर विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण

प्रतापगढ
06.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
पर्यावरण दिवस पर विद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण
पेड़-पौधे का होना हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है, हम वृक्षारोपण कर पृथ्वी को संतुलित बनाने में मदद कर सकते है । यह बातें भारतीय स्टेट बैंक शाखा लालगंज के शाखा प्रबंधक सौरभ मुखर्जी ने प्राथमिक विद्यालय उमापुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय परिसर में वृक्षरोपण कार्यक्रम में कही। शाखा प्रबंधक ने कहा कि वैसे हम कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन के लिए दर-दर भटके ताकि अपनो को हम बचा सके। लेकिन हम पेड़ो की कटाई करते समय ये बात भूल जाते है कि ये पेड़ ही हमे आक्सीजन प्रदान करते है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाकर दुबे ने उपस्थित अभिभावकों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीता राम मिलन वर्मा, सचिन पाण्डेय,रंजीत वर्मा, प्रिया सिंह, पूजा विश्वकर्मा,सीमा सोनी ,गायत्री वर्मा ,फूल चन्द्र सरोज,शीला,अनिता शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments