केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 August, 2021 17:45
- 415

प्रतापगढ
10.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की नवीन प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान यह तथ्य पाया गया कि जिला अस्पताल में दवाओं की कमी है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता शत् प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की समीक्षा की दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पूर्ण हो गये है उन्हें हैण्डओवर कर दिया जाये एवं जो अपूर्ण है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। बैठक में पाया गया कि कुछ आशाओं द्वारा डिलीवरी के मामलों लापरवाही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन आशाओं द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनको हटाकर आशाओं की नई तैनाती की जाये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में एम्बुलेन्स, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान मित्र, गोल्डेन कार्ड, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में बिजली, पानी, चारा, भूसा आदि का समय से सत्यापन सुनिश्चित किया जाये और गो-संरक्षण की देखरेख पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा समय समय पर की जाये और जो कमियां पायी जाये उसे दुरूस्त किया जाये। गो संरक्षण केन्द्रों में पशुओं की देखरेख में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये जाये। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रान्सफार्मर से सम्बन्धित ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही है, इसलिये ट्रान्सफार्मर को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत बदलवा दिया जाये जिससे विद्युत आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रान्सफार्मर यदि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत नही बदला जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया किया राशन कार्ड मेंं आधार फीडिंग की स्थिति ठीक नही है जिसमें सुधार लाया जाये। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद्य एवं रसद विभाग, दुग्ध विकास विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, प्रोबेशन विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य प्राप्त हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ न दिया जाये।
कल सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में इसके अलावा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अधिकारियो ंएवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज के परियोजना प्रबन्धक सुशील कुमार अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस तरह की लापरवाही यदि बैठकों में की जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने आवास विकास के कार्यो की समीक्षा की तो बताया गया कि आवासीय एवं अनावसीय भवनों के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भवन पूर्ण हो गये है उन्हें हैण्डओवर करा दिया जाये। छात्रावास सांगीपुर, नईकोट के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण कराया जाये। राजकीय बालिका इण्टर कालेज मानधाता के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह सितम्बर तक हैण्डओवर करा दिया जायेगा एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज पट्टी एवं लालगंज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज, हथिगंवा एवं जामताली का सघन निरीक्षण करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में पर्यटन स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। इसी प्रकार बैठक में जिलाधिकारी ने स्टेडियम, सेतु निगम, मण्डी परिसर, राजकीय डिग्री कालेज आदि के 50 लाख के ऊपर के निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि शत् प्रतिशत प्राप्त हो गयी हो उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाये। निर्माणाधीन परियोजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य कराये जा रहे है उसके कार्य की गुणवत्ता व मानक की निगरानी अधिकारी समय-समय पर स्वयं करें व जांच टीम बनाकर भी उसकी गुणवत्ता की जांच की जाये।
Comments