01 कंटेनर सहित 09 गोवंश पशु बरामद

प्रतापगढ़
29.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
01 कंटेनर सहित 09 गोवंश पशु बरामद
जनपद के थाना अंतू के उ0नि0 कमलेश पाण्डेय व उ0नि0 एहसानुल हक मय हमराह को दिनांक 28/29.08.2021 की रात्रि को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के छतरपुर पशु चिकित्सालय के सामने 500 मीटर भीतर बगिया में कुछ व्यक्ति गोवंशो को वध हेतु ले जाने के लिए एक कंटेनर में लाद रहे हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो पुलिस टीम को दूर से ही देखकर वहां मौजूद व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा मौके से 01 कंटेनर ट्रक व 09 गोवंश बरामद किये गये। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 355/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से फऱार अभियुक्तों के चिह्निकरण/गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस टीम- उ0नि0 कमलेश पाण्डेय व उ0नि0 एहसानुल हक मय हमराह थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।
Comments