ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कर्मकारों का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन कराएं--- जिलाधिकारी

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कर्मकारों का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन करायें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कर्मकारों के पंजीयन के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर जनपद में दिनांक 31.12.2021 तक असंगठित कर्मकारों के पंजीयन का लक्ष्य 1665984 प्राप्त हुआ है जिसमें विभागवार पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत आशा वर्कर 2884, आंगनबाड़ी वर्कर, 5240, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 570461, शॉप वर्कर 8152, एन0आर0एल0एम0 वर्कर 78517, पीएम स्वनिधि 4250, बी0ओ0सी0 डब्ल्यू वर्कर 106157, मनरेगा वर्कर 308677, शौचालय योजना के पात्र लाभार्थी 581646 सम्मिलित है। जनपद में अभी तक ई-श्रम पोर्टल पर 140374 का पंजीयन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर जनपद को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके तहत सम्बन्धित अधिकारी पंजीयन कार्य में तेजी लाये और इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन हेतु पात्रता 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा इस पोर्टल पर प्रवासी कामगार, कृषि कामगार, रिक्शा चालक, गृह आधारित स्वनियोजन, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेण्डर, चरवाहा आदि जैसे कर्मकारों का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल पर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संगठित क्षेत्र के उन कामगारों का पंजीयन पोर्टल पर किया जा सकता है जोकि ई0एस0आई0सी0/ई0पी0एफ0ओ0 आदि से आच्छादित नहीं है। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर, आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित बैंक खाता होना चाहिये। यदि किसी कामगार के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नम्बर नही है तो वह पास के सीएससी पर जा कर अपना बायोमैट्रिक प्रमाणन करवाकर अपना पंजीयन करा सकते है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि ई-श्रम पोर्टल पर जाकर स्वयं पंजीयन किया जा सकता है। या निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर निःशुल्क कराया जा सकता है। किसी भी असुविधा की स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पडेस्क 14434 पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से सायं 8 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, श्रम प्रर्वतन अधिकारी डा0 महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments