स्वराज का सपना बापू ने ही दिखाया था-- करुण पांडेय

स्वराज का सपना बापू ने ही दिखाया था-- करुण पांडेय

प्रतापगढ 



02.10.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




स्वराज का सपना बापू ने ही दिखाया था---करुण पाण्डेय 



भारत देश को आजाद कराने में जहां बापू के योगदान को याद किया जाता है वही किसानों के उत्थान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी भुलाया नहीं जा सकता बाबू के विचार दिन प्रतिदिन प्रासंगिक होते जा रहे हैं हिंद स्वराज जैसी कृति से इस बात को समझा जा सकता है अफ्रीका, एशिया में स्वतंत्रता आंदोलन को धार देने का काम बापू ने किया था, स्वराज का सपना भी बापू ने ही दिखाया था जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी आज किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर किसानों को रास्ता दिखाने का काम किया है, उक्त बातें किसान कांग्रेस प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष करुण पांडे ""बिन्नू भैया"" ने कुंडा स्थित गांधी वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कही । राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए श्री पांडे के साथ कांग्रेश जनों ने राम धुन गाकर राष्ट्रपिता को याद किया साथ ही अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन, अंग्रेजों गद्दी छोड़ो जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए श्री पांडे ने कहा कि राष्ट्रपिता के इन्ही आंदोलनों से प्रभावित होकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी आजादी की लड़ाई में अपनी पढ़ाई छोड़ कर कूद पड़े और देश को अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बाद में दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में देश में हरित क्रांति जय जवान जय किसान का नारा देकर न केवल किसानों की लड़ाई लड़ी बल्कि कृषि वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया जिससे देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

        श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, समाज सेवक नजम हसन, दिलीप गौतम, शिव शंकर भुर्जी, शिव कुमार जयसवाल, लईक अहमद, रामखेलावन सरोज, सज्जाद भाई, गुलजार लाइट,मेराज,दीपक यादव,दिलीप गौतम, सतीश गौतम सहित दर्जनों किसान थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *