प्रमोद व मोना के समर्थन में गरजे पंचायत प्रतिनिधि

प्रमोद व मोना के समर्थन में गरजे पंचायत प्रतिनिधि

प्रतापगढ 



30.09.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रमोद व मोना के समर्थन मे गरजे पंचायत प्रतिनिधि, 



प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के खिलाफ सांगीपुर ब्लाक की घटना को लेकर दर्ज मुकदमें से गुरूवार को भी व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियो को आक्रोशित देखा गया। प्रमोद व मोना के समर्थन मे व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं व विभिन्न संगठनो के साथ महिलाओं के भी मोर्चा संभालने को लेकर गुरूवार को भी यहां पुलिस व प्रशासन को सतर्कता मे देखा गया। जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र तथा सीओ सदर पवन द्विवेदी पीएसी व पुलिस के साथ सीओ कार्यालय मे जमे दिखे। दोपहर स्थानीय लालगंज तथा सांगीपुर और रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक से जुडे जिला पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यो व नगर पंचायत के सभासदों का भारी जत्था सीओ कार्यालय का घेराव करने पहुंच गया दिखा। यहां मौजूद एएसपी रोहित मिश्र को लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई मे पंचायत प्रतिनिधियो ने ज्ञापन सौपते हुए प्रमोद तिवारी तथा मोना के खिलाफ दर्ज मुकदमे को आधारहीन करार दिया। ज्ञापन मे सांगीपुर की घटना की आड़ मे एफआईआर मे अज्ञात आरोपियो की तलाश के नाम पर प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों के घर भी पुलिस की दबिश का आरोप लगाया गया। एएसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी आश्वस्त किया कि गलत ढंग से किसी निर्दोष को पुलिस परेशान नही करेगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रघुनाथ प्रसाद सरोज, जिपंस लालजी यादव, सभासद विमलेश नारायण तिवारी, सभासद अनिल पाण्डेय, सभासद करूणाशंकर दुबे, बीडीसी ज्ञानप्रकाश वर्मा, पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल, प्रधान लालजी पटेल, रामजीत सरोज, बीडीसी सुनील पाण्डेय, बीडीसी रामसजीवन तिवारी, आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे। इधर प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के खिलाफ दर्ज मुकदमें से आक्रोशित व्यापारियों ने घुइसरनाथ धाम में गुरूवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध जताया। व्यापारियों की बंदी के चलते लालगंज सांगीपुर हाइवे से जुडी बाजार के अलावा मेला क्षेत्र मे भी सन्नाटा पसरा दिखा। दोपहर व्यापारमण्डल के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र की अगुवाई मे एकत्रित हुए व्यापारियों ने वहां पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बंदी का असर समीपवर्ती डभियार और दखिनहा की बाजार मे भी देखा गया। इस मौके पर प्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र गुप्ता, राकेश जायसवाल, देवेन्द्र त्रिपाठी, डा. बीपी यादव, उमेश पाण्डेय, राकेश अग्रहरि, विवेक सिंह, रामप्रकाश मिश्र, लवकुश यादव, फूलचंद्र वर्मा, अरविंद वर्मा, हरीश यादव, पवन त्रिपाठी, जमुना प्रसाद गुप्ता, अवध नारायण यादव, अनिल वर्मा, सुशील पाण्डेय, अजीत यादव, मनीष तिवारी, अमित सिंह, अनिल यादव, चंद्रभान वर्मा, रामबरन गौतम, माता प्रसाद उपाध्याय, रिंकू तिवारी आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *