शारदीय नवरात्र में देवी पंडालों में आस्था की उमंग में श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र में देवी पंडालों में आस्था की उमंग में श्रद्धालु

प्रतापगढ 



09.10.2021



रिर्पोट--मो.हसनैन हाशमी




शारदीय नवरात्र मे देवी पाण्डालों मे आस्था की उमंग मे श्रद्धालु 




शारदीय नवरात्र को लेकर शनिवार को भी देवी पाण्डालों पर श्रद्धालुओं को आस्था के उमंग मे देखा गया। नगर के विभिन्न पाण्डालों मे भजन संकीर्तन मे भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे। वहीं ग्रामीण अंचलो मे भी जगह जगह स्थापित देवी पाण्डालों मे आस्था की गंूज दिखलाई पड़ी। शुक्रवार की शाम देवी पाण्डालों मे आकर्षक विद्युत छटा व मां के श्रृंगार को देखने के लिए श्रद्धालुओं को मां के जयघोष करते देखा गया। पाण्डालों मे आरती के समय भी महिला श्रद्धालुओं को मां के भजन संकीर्तन मे भागीदारी मे भी उत्साह दिखलाई पड़ा। घरों मे भी स्थापित मां के कलश के समक्ष देवी पाठ मे सनातनधर्मी पूजन पाठ मे रमे दिखे। नवरात्र को लेकर शाम को हो रही देवी पाण्डालों मे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन को भी एहतियातन सतर्क देखा जा रहा है। बाबा घुइसरनाथ धाम, इनहन भवानी, दुर्गन देवी धाम, चौर्हजन देवी, गुम्मौर वनदेवी आदि स्थानों पर मंदिरो मे भी देवीभक्तों को मां के समक्ष मन्नतें मांगते देखा जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *