ओवर रेटिंग के जरिए हो रहा है करोड़ों का वारा न्यारा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 September, 2021 18:08
- 480

प्रतापगढ़
25.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ओवर रेटिंग के जरिए हो रहा है करोड़ों का वारा न्यारा
आबकारी विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शासन कई नए अधिनियम पारित किए किन्तु विभाग के अफसर उसे क्रियान्वित नही होने देते।अपने फायदे के लिए सारे नियम कानून ताख पर रख देते है। बेल्हा में नकली शराब के सेवन से जब दर्जन भर से अधिक लोगो की मौत हो गयी तब शासन ने कई अफसरों पर गाज गिरा दी थी।शासन की जांच में आया कि पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से सरकारी ठेकों से नकली शराब की बिक्री हो रही थी।शासन के एक्शन लेने पर जब नकली शराब की बिक्री पर रोक लगी तो कमाई का दूसरा रास्ता निकाल लिया गया।ओवर रेटिंग के जरिये प्रति माह एक करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये की अतिरिक्त कमाई करके आबकारी व अनुज्ञापी मालामाल हो रहे है।जनपद में 237 दुकानें देशी शराब की है।इन दुकानों से प्रति माह 11 लाख 76 हजार पौवा देशी शराब बेचने की बाध्यता है।दस रुपये अतिरिक्त लेकर एक पौवे की बिक्री की जा रही है। 70 का पौवा 80 में बिक रहा है।इस तरह से ओबर रेटिंग से एक करोड़ 17 लाख से अधिक की कमाई केवल देशी शराब से हो रही है।इसी तरह जिले में 81 दुकाने अंग्रेजी तथा 67 दुकाने वियर की है।इन दुकानों पर अधिक दामों पर शराब बेंची जा रही है।ब्लेंडर प्राइड का क्वाटर 230 का है किंतु 250 में बेचा जा रहा है।आर सी विस्की 170 की है किंतु 200 में बेचा जा रहा है।रॉयल 170 के बजाय 200 में बेचा जा रहा है।20 से 30 रुपया प्रति क्वाटर ओबर रेटिंग के जरिये अतिरिक्त कमाई की जा रही है।इसी तरह वियर की कैन 110 के बजाय 120 में बेची जा रही है।कुल मिला कर मोटा मोटा ओवर रेटिंग से डेढ करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई आबकारी विभाग व अनुज्ञापी मिलकर कर रहे है।
Comments