परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी विवाद के 18 प्रकरणों में हुई काउंसलिंग

प्रतापगढ
29 07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी विवाद के कुल 18 प्रकरणों में हुई काउंसलिंग
प्रतापगढ पुलिस द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र पर पति-पत्नी के विवाद में कानूनी कार्यवाही से पूर्व काउण्सलर की उपस्थिति में विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान कराया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 29.07.2021 को पुलिस लाइन में स्थित सभागार स्थल पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद से पति-पत्नी विवाद के कुल 18 प्रकरणों से सम्बन्धित सभी परिवारों को बुलाया गया, जिसमें से 16 परिवार उपस्थित हुए।
समाजसेवी श्री सुरेश जायसवाल, श्रीमती श्रद्धा सिंह व जनपद पुलिस की महिला सहायता प्रकोष्ठ की पूरी टीम द्वारा उपस्थित परिवारों को समझाया बुझाया गया जिसमें से एक पति-पत्नी अपनी-अपनी गलती को स्वीकारते हुए पुनः एक साथ रहने के लिए तैयार हुए और पत्नी अपनी पति के साथ खुशी-खुशी अपने घर गई। काफी समझाने के बाद भी 04 परिवारों द्वारा विवाद खत्म नही किया गया, जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है। शेष परिवारों को समझाया बुझाया गया तथा सौहार्दपूर्ण समाधान हेतु अगली तारीख पर बुलाया गया है।
Comments