पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी 'ओ' लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु 10 अगस्त तक करें आनलाइन आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 July, 2021 18:50
- 438

प्रतापगढ
22.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु 10 अगस्त तक करें आनलाइन आवेदन
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये निःशुल्क ‘‘ओ’’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होगें एवं उनके अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 1 लाख से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा-12 के प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि पिछड़े वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 10 अगस्त तक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करके आवेदन पत्र की प्रति एवं समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय, जाति, आधार, प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को स्वप्रमाणित करते हुये उसकी समस्त हार्डकापी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ में विलम्बत् दिनांक 10 अगस्त 2021 तक जमा कर सकते है। अभ्यर्थी वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in अथवा backwardwelfareup.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
Comments