हत्या के प्रयास के अभियोग में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
08.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के प्रयास के अभियोग में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ के थाना अन्तू से उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 401/2021 धारा 307, 323, 504, 506 भादवि से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त 1. अनिल पाल पुत्र भोला पाल नि0 किशुनगंज सण्डवा चन्द्रिका थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ 02. राकेश कुमार गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता नि0 सूरजपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के सण्डवा चन्द्रिका अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण--दिनांक 01.10.2020 की रात्रि को पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर आरोपीगण द्वारा वादी के भाई को धारदार हथियार व लाठी-डण्डों से जान से मारने की नियत से मारा-पीटा गया जिससे वह घायल हो गया। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 401/2021 धारा 307, 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. अनिल पाल पुत्र भोला पाल नि0 किशुनगंज सण्डवा चन्द्रिका थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।
02. राकेश कुमार गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता नि0 सूरजपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।पुलिस टीम-उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय, आरक्षी मनीष कुशवाहा, व आरक्षी अनिल यादव थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
Comments