जनपद में नव चयनित 99 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 July, 2021 18:10
- 591

प्रतापगढ
23.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में नवचयनित 99 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र,
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लोक भवन लखनऊ में मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69000 प्राथमिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में रिक्त अवशेष 6696 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ करते हुये नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, सांसद कौशाम्बी के प्रतिनिधि राजेश मिश्र उर्फ राजन ने माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा एवं जनपद के चयनित 100 अभ्यर्थियों में से 99 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विधायक सदर राजकुमार पाल ने नवचयनित शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी और कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है, प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ायें, उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने नवचयनित सहायक अध्यापकों को शुभकामना दी तथा प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में सराहना की। उन्होने नवचयनित शिक्षकों से कहा कि वह देश के भविष्य निर्माता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें और बच्चों को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, सांसद कौशाम्बी के प्रतिनिधि राजेश मिश्र उर्फ राजन ने नवचयनित सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल, नवचयनित सहायक अध्यापक सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments