माता पिता एवं शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक --नोडल अधिकारी संजय गोयल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 19:24
- 404

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
माता-पिता और शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक-नोडल अधिकारी संजय गोयल,
पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती ‘‘शिक्षक दिवस’’ के अवसर पर आज क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को नोडल अधिकारी संजय गोयल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी संजय गोयल ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद के जो 75 शिक्षकों का समारोह आयोजित किया गया है, इसका प्रत्येक शिक्षक हकदार है। गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है। इस महामारी के पश्चात् यह देखने को मिला है कि शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई के सम्बन्ध में अपनी कोशिश निरन्तर जारी रखी है और शिक्षक एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होने शिक्षकों से अपील किया कि शिक्षक बच्चों के लिये अटूट विश्वास है जो उसको बनाये रखें और बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाने का लक्ष्य लेकर चलेंं जिससे वे नये राष्ट्र का निर्माण करें और नई प्रगति के रास्ते पर चलें। शिक्षक के द्वारा दिखायी गयी दिशा और दशा से व्यक्ति विद्वान बनता है और शिक्षक का सम्मान सबसे ऊपर होता है। माता-पिता और शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक है। कोरोना महामारी के समय जिन शिक्षकों की मृत्यु हो गयी उनको नोडल अधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि 05 सितम्बर ऐसा दिन है जो हर एक विद्यार्थी का एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि बच्चों की शिक्षा विद्यालय के शिक्षिकों के माध्यम से ही प्राप्त होती है। उन्होने कहा कि 17 विकास खण्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को आज सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में हर एक कोई शख्स शिक्षक होता है चाहे वह माता-पिता, अध्यापक, साथी, अधिकारी हो। इन सभी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त होती है और कुछ न कुछ सीखने का मौका मिलता है। इस कोविड-19 महामारी के दौरान पठन-पाठन में विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा व्हाटसएप के माध्यम से मिलती रही है जिससे कि बच्चे का समय न बरबाद हो और बच्चांं अगली क्लास में प्रवेश कर सके। कोविड-19 के दौरान पंचायत चुनाव में शिक्षकों की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही है उसको हम कभी भी भूल नही सकते है। कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाशंकर पाण्डेय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय डेरवा द्वारा किया गया।
Comments